आज उत्तराखण्ड इमपावरिंग ह्यूमनिटी संस्था की प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती नीति सक्सेना जी के नेतृत्व में प्रयाग बाल गृह/ अनाथालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बाल ग्रह में रहने वाले बच्चों को स्टेशनरी वितरण किया गया ताकि उनके शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग किया जा सके। साथ ही बच्चों के जलपान, मिठाई की व्यवस्था भी उपस्थित सदस्यों के सहयोग से की गई। संस्था के बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया।बाल गृह के प्रबन्धक के द्बारा कुछ समस्याओं के विषय में जानकारी दी गई। संस्था की अध्यक्षा द्बारा बाल गृह की समस्याओं के निवारण के लिए हर सम्भव प्रयास किये जाने का आश्वासन दिया गया। इस कार्यक्रम में प्रमोद सक्सेना, शेलेन्द्र सक्सेना, स्नेहप्रभा जी, माला सक्सेना, रामप्रताप सक्सेना, दीपक सक्सेना, गौरव सक्सेना, मीनाक्षी अग्रवाल, अमन अग्रवाल उपस्थित रहे। इमपावरिंग ह्यूमनिटी संस्था के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम बहुत ही सुन्दर और प्रेरणादायक रहा
Stationary Distribution In (UK) Uttrakhand
by Rahul | Oct 13, 2019 | Drives | 0 comments